दिमाग को टेंशन फ्री कैसे रखें – Dimag ko Tention Free Kaise Rakhen

दिमाग में टेंशन आने के कई कारण हो सकते हैं अक्सर लोग छोटे छोटे बात को लेकर काफी टेंशन में आ जाते हैं। अधिकतर लोग इस प्रकार की समस्याओं से गुजर रहे हैं टेंशन लेने वाले व्यक्ति में कई प्रकार के लक्षण देखे जा सकते हैं जैसे – छोटी छोटी बात पर गुस्सा हो जाना , किसी भी काम को लेकर काफी परेशान होना इस तरह की समस्या ज्यादातर लोगों में देखी जा सकती है।

अधिकतर लोगों को यह पता नहीं होता कि दिमाग को टेंशन फ्री कैसे रखें (dimag ko tention free kaise rakhen) और टेंशन मुक्त होने के लिए क्या उपाय करें। इस लेख में मैं आपको दिमाग को टेंशन फ्री कैसे रखें (dimag ko tention free kaise rakhen) और क्या उपाय करे इसके बारे में  विस्तार से बताऊंगा।

dimag ko tention free kaise rakhen

दिमाग को टेंशन फ्री कैसे रखें (dimag ko tention free kaise rakhen) – ज्यादा टेंशन आने पर क्या करें?

 

  • मेडिटेशन करें

अपने दिमाग को टेंशन फ्री रखने के लिए मेडिटेशन करना बेहद जरुरी है लगातार मेडिटेशन करने पर मन की चिंता और बेचैनी दूर होने लगती है जिससे मन को शांति मिलती है। मेडिटेशन आप अपने दिनचर्या के अनुसार किसी भी टाइम निर्धारित कर सकते हैं।

  • सकारात्मक विचार रखें

ज्यादातर लोगों के मन में नकारात्मक विचार आने की वजह से भी दिमाग में टेंशन होने लगती है मन में नकारात्मक विचार होने के कारण लोग दिमागी टेंशन से बहार निकल नहीं पाते हैं। इसलिए दिमाग को टेंशन फ्री रखने के लिए मन में सकारात्मक विचार होने चाहिए। सकारात्मक विचार वाले लोग  टेंशन मुक्त और अपने जीवन में खुश रहते हैं।

  • संगीत सुनें

संगीत की धुन आपको टेंशन मुक्त करने में काफी मदद कर सकती है अक्सर लोग मन को हल्का करने और रिलेक्स करने के लिए संगीत सुनते हैं। कुछ लोग संगीत मनोरंजन के लिए भी सुनते हैं जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती है। टेंशन फ्री होने के लिए खुश रहना बेहद जरुरी है।

  • खेलकूद में भाग लें

दिमागी टेंशन से मुक्ति पाने के लिए किसी भी खेल में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। खेलकूद से हमारे अंदर पॉजिटिव एनर्जी पैदा होती है और हमें हैप्पी फील कराती है साथ मिलकर गेम खेलने पर आपको  दिमागी टेंशन से बहार निकलने में मदद मिलती है।

  • परिवार के साथ समय बिताएं

अक्सर लोग अपने जॉब या काम की वजह से काफी व्यस्त हो जाते हैं। काम का ज्यादा बोझ होने के कारण अपने परिवार के लिए भी समय निकल नहीं पाते जिस वजह से दिमाग में टेंशन होने लगती है।इसलिए छुट्टियों में परिवार के साथ किसी अच्छे जगह घूमने जाएँ और परिवार के साथ समय बिताएं आपको काफी खुशी मिलेगी। यह पल आपको टेंशन से मुक्ति भी दिला सकती है।

  • अकेला न रहें

अक्सर लोग अकेला रहना पसंद करते हैं पर अकेला इंसान के मन में कई तरह के ख्याल आने लगते हैं और वह इन्ही ख्यालों में खोया रहता है।अकेला इंसान के मन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के विचार आ सकते हैं पर कई बार मन में नकारात्मक विचार आने पर खुद इसका हल कर पाना संभव नहीं हो पाता जिसकी वजह से दिमाग में टेंशन होना स्वाभाविक है। इसलिए बेहतर होगा ज्यादा समय अकेला न रहे और अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताये।

  • अपना दुःख शेयर करें

बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने मन की बातें शेयर नहीं करते और मन में दबा कर रख लेते हैं जो उन्हें बार बार परेशान करती है। यह उनके दिमागी टेंशन का सबसे बड़ा कारण है। कई बार तो लोग इस वजह से मानसिक बीमारी का भी शिकार हो जाते हैं।इसलिए जब कभी छोटी बड़ी समस्याएं होती हैं या अन्य कोई समस्या हो तो अपनी बातें अपने किसी अच्छे दोस्त या परिवार के साथ शेयर जरूर करें। इससे मन का बोझ हल्का होगा।

conlusion

दोस्तों मैंने इस लेख में दिमाग को टेंशन फ्री कैसे रखें और ज्यादा टेंशन आने पर क्या करें इसके बारे में बेहतर तरीके से समझने के पूरी कोशिश की है। यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। ध्यान दें यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं अगर किसी को गंभीर मानसिक समस्याएं हो तो किसी विशेषज्ञ या अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment